Virat Kohli 3000 T20I runs, five best innings in T20i by Indian captain | वनइंडिया हिंदी

2021-03-16 93

Virat Kohli completed 3000 runs in T20 International, he is the only cricketer in the world to do so. In the second T20 played against England in Ahmedabad, Kohli scored an unbeaten 73, during his innings, he set this world record, Kohli has scored 26 half-centuries in T20 Internationals, so far of his 3000 runs. In his career, Kohli has played many such innings in T20 International which has surprised the fans and cricket pundits. In such a situation, you know about his 5 best innings.

विराट कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे कर लिए, दुनिया में वो ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए दूसरे टी-20 में कोहली ने नाबाद 73 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान उन्होंने यह विश्व रिकॉर्ड बनाया, टी-20 इंटरनेशनल में कोहली ने अबतक 26 अर्धशतक जमा दिए हैं, अपने 3000 रन के अबतक के करियर में कोहली ने टी-20 इंटरनेशनल में कई ऐसी पारियां खेली है जिसने फैन्स और क्रिकेट पंडितों को हैरान किया है. ऐसे में जानते हैं उनके 5 बेस्ट पारियों के बारे में।

#ViratKohli #T20I #BestInnings